Virender Sehwag and Brett Lee set to face each other in Road Safety World Series |वनइंडिया हिंदी

2019-10-19 157

Sachin Tendulkar will be the captain of one of the teams in the Road Safety World Series. “I am really excited to get a chance again to open the innings with Tendulkar. Also excited to face Brett Lee. He [Lee] may have not experienced that big hitting when he was at his peak, but now this is a chance for me to thrash him. ‘Acchi khasi pitai karunga’,” Sehwag was quoted as saying to mid-day.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने बड़ा ऐलान किया है. सहवाग ने कहा है कि वह ब्रेट ली की खूब धुनाई करने वाले हैं. गौरतलब है कि अगले साल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन होने वाला है. जिसमें कई क्रिकेट दिग्गज खेलते नजर आएँगे. इसमें सबसे बड़ा नाम सहवाग, सचिन तेंदुलकर, ब्रेट ली और ब्रायन लारा का है. आपको बता दें, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए किया जा रहा है. ये वर्ल्ड सीरीज 2 से 16 फरवरी के बीच खेली जाएगी. इसके सभी मुकाबले मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे.

#VirenderSehwag #BrettLee #RoadSafetyWorldSeries